STORYMIRROR

S Ram Verma

Romance

4  

S Ram Verma

Romance

ऐ इश्क़

ऐ इश्क़

1 min
658

ये दिल मेरा एक कोरी किताब है मगर 

इस में चाहतों की कोई कहानी ना लिखना तुम 

 क्योंकि चाहतों की हर एक कहानी उदास 

आँखों से बहार झांकती है याद रखना तुम  

ऐ इश्क़ 


इसे तुम उदास चेहरों पर ही लिखना 

मेरी मानो तो तुम दिल की कोरी किताब 

पर ही गुजरे पलों की दास्ताँ लिखना तुम

ऐ इश्क़ 


ये दिल की जो उपजाऊ जमीं है तुम उस पर 

खुशियों के अलग अलग रंग भरना चाहे उसे 

लाल-लाल गुलाब से सजाना तुम 

ऐ इश्क़ 


मोहब्बत का ये हिमालय सा सीना भटकते 

रहने का एक रास्ता है ये याद रखना तुम  

ऐ इश्क़ 


बहुत बुलंदी पर पहुंचने वालों को मंज़िल की 

खोज खबर नहीं रहती याद रखना तुम 

ऐ इश्क़ 


मेरी बात मानो ये दिल मेरा एक कोरी किताब सही 

मगर इस में चाहतों की कोई कहानी ना लिखना तुम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance