ऐ दुनिया वालों
ऐ दुनिया वालों
ऐ दुनियावालों
ऐ दुनियावालो मैं जानती मैं क्या हूँ मै कोन हूँ.
मै Photography या कोइ मेकअप की दुकान नहीं,
मैं यादो को संजोरकर ना रखने वाली लड़की नहीं
मैं भटकती कोई आत्मा नहीं,
मैं बचपन की नादान सी गुडीया नहीं तेनाली रामा सी
चाणक्य बुद्धी मेरी नहीं,
मतलब की कुडीया नहीं काँच की चुडीया नहींं।
मैं बादलो से टकराती हवी सी हूँ,
मैं उड़ने वाला परिंदा हूँ
मैं समंदर से मिलने वाली नदी हूँ.
मे कोयल की मीठी आवाज हू.
मैं जहर सी कडवी नहीं,
ना मिठी सी मिठाई मै ईमली सी खट्टी मिट्टी हूँ
ऐ दुनियावालो मैं कोई कोहीनूर सा हिरा नहीं,
हा मैं कोयल सा काला हू,
मगर चरित्र पर कोई डाग नहीं
पत्थर सा कणसर हूँ
मगर मे क्या मै कोण हू यह कोई सवाल नहींं।
