आओ मिलकर नया साल मनाये
आओ मिलकर नया साल मनाये
1 min
139
आओ मिलकर नया साल मनाएं
भूलकर सारे गम यह पल हम बिताएं
भुलाकर यादें बुरी कुछ अच्छी यादें बनाएं
भूलकर सारी परेशानियां कुछ पल खुशियाँ मनाएं
लेकर हसीन बातें यह दिन मनाएं
देकर सारी खुशियाँ खुद को,
यह खूबसूरत साथ मनाए ,
आओ आज मिलकर हम नया साल मनाए।
