STORYMIRROR

Naushaba Suriya

Others

4  

Naushaba Suriya

Others

शायद

शायद

1 min
294


शायद दिल को खबर मिली है

मेरे लिए जिम्मेदारियों की कली खिली है


दिल को कुछ हो रहा अहसास है

अब इस आंगन से विदाई पास है


मां की डांट भी अब मिलेगी कैसे

मेरे इंतजार में राह भी तकेगी कैसे


भाई के शरारतों से बेखबर होंगे

जाने वहाँ दिन भी कैसे बसर होंगे


पापा के प्यार से अब रात न होंगी

उनके दुलार से सुबह न होगी


मां की बिटिया कह कर 

गोद में सोना न होगा

पापा के पास बैठकर उनको सताना न होगा


शायद दिल को यही खबर मिली है

मेरे लिए जिम्मेदारियों की कली खिली है



Rate this content
Log in