अहसास
अहसास
अहसास दर्द का,अहसास मरहम का l
अहसास विरह का, अहसास मिलन का l
एहसास गम का,एहसास खुशी का l
एहसास पराएपन का,एहसास अपनेपन का l
एहसास दूरियों का,एहसास नजदीकियों का l
एहसास भूख का और एहसास प्यार का l
एहसास फूलों का,एहसास उसकी सुगंध का l
एहसास मनमीत का एहसास उसकी प्रीत का l
एहसास शक्ति का,एहसास विरक्ति का l
एहसास ईश्वर का एहसास उसकी भक्ति का l
एहसास भावनाओं का,एहसास संवेदनाओं का l
एहसास साकार का, एहसास अहंकार का l
एहसास दूरियों का एहसास नज़दीकियों का l
एहसास पश्चाताप का,एहसास विश्वास का l
एहसास धर्म का,एहसास कर्म का l
एहसास कुमार्ग का, एहसास सन्मार्ग का l
एहसास पथ का,एहसास पथभ्रष्ट का l
एहसास निराशा का,एहसास आशा का l
एहसास बुरे होने का,एहसास भले होने का l
<p>एहसास असत्य का,एहसास सत्य का l
एहसास मैं होने का,अहसास हम होने का l
एहसास अति का, एहसास कमी का l
एहसास क्रोध का,एहसास मोह का l
एहसास भय का , एहसास अभय का l
एहसास हार का,एहसास जीत का l
एहसास घृणा का, एहसास ममता का l
यह एहसास ही तो है जो हमें सजीव बनाते हैं l
यह एहसास ही तो है जो मानव को मानवता का एहसास कराते हैं l
यह एहसास ही तो है जो हमें प्रीत की रीत समझाते हैं l
यह एहसास ही तो है जो हमें कर्मशील, कर्मयोगी बनाते हैं l
यह एहसास ही तो है जो हमें सन्मार्ग दिखाकर सदाचारी बनाते हैं l
यह एहसास ही तो है जो आत्मा को परमात्मा का साक्षात्कार कराते हैं l
अगर यह एहसास ना होता तो मानव मानव ना होता l
बड़े बुजुर्गों का कहना हैं " सांस है तो आस है,
आस है तो एहसास है, एहसास है तो सब पास हैं।