STORYMIRROR

Lokeshwari Kashyap

Drama Inspirational Others

4  

Lokeshwari Kashyap

Drama Inspirational Others

प्रेम जरूरी है

प्रेम जरूरी है

1 min
335


रिश्ता बनाए रखने के लिए प्रेम जरूरी है 

जहां प्रेम है वहां विश्वास है

जहाँ विश्वास है वहां समर्पण है

प्रेम में कोई स्वार्थ नहीं होता है 

प्रेम स्वतः ही परमार्थ होता है

जहां प्रेम है वहां सद्भाव है

सद्भाव में ही कल्याण है 


रिश्ता बनाए रखने के लिए प्रेम जरूरी है 

प्रेम जीवन का आधार है 

प्रेम परमात्मा का उपहार है 

प्रेम एक पवित्र एहसास है

प्रेम अपनेपन का राज है 

प्रेम दिलों का सरताज है 

प्रेम समर्पण का आधार है


रिश्ता बनाए रखने के लिए प्रेम जरूरी है

 प्रेम फूलों की खुशबू, प्रेम बसंत की ऋतु है 

 प्रेम सूरज की किरण, प्रेम चंद्रमा की शीतलता है 

 प्रेम धरती की सहनशक्ति, आकाश की निर्मलता है

 प्रेम जल की मिठास, प्रेम जीवन वायु स्वास हैl



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama