STORYMIRROR

Kuhu jyoti Jain

Children Others

2  

Kuhu jyoti Jain

Children Others

अहसास : वात्सल्य का

अहसास : वात्सल्य का

1 min
747


जब भी आती हूँ यहां मेरे आने से पहले बरसात होती है

माँ का घर है ये यहां आने की अलग ही बात होती है,


भतीजे भतीजियों से मिलने का पूरे साल इंतज़ार होता है

बुआ को भी अपने बच्चों सा इनसे प्यार होता है,

बुआ और बच्चों की मस्ती भरी हर बात होती है

जब भी आती हूँ यहां मेरे आने से पहले बरसात होती है


बन जाते है आने के पहले ही हर तरह के नाश्ते

भाभी की रसोई मे चिवड़े, मठरी, पूड़ियों की भरमार होती है

भानजे भांजियों के लिए ढेर सारी चीज़ों की शुरुआत होती है

जब भी आती हूँ यहां मेरे आने से पहले बरसात होती है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children