STORYMIRROR

Nitu Rathore Rathore

Romance Others

3  

Nitu Rathore Rathore

Romance Others

अधूरा दिन

अधूरा दिन

1 min
181


लगता है अधूरा दिन जब याद नहीं करते

ख्यालों से हमें अपने आज़ाद नहीं करते।


ख़्वाहिशें हजारों बहकी हुई हैं आँखों में

खो कर भी कोई पल हम बर्बाद नहीं करते।


इतवार को भी यादों से सुकूँ नहीं मिलता

पहलू में तेरे आकर हम शाद नहीं करते।


उम्मीद पे आने की रिश्ता ये रखा क़ायम 

हम आह तो करते है फ़रियाद नहीं करते।


परवाह मेरी करना तुम चाँद चमकने तक

हैं इश्क "नीतू" तुमसे नाशाद नहीं करते।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance