STORYMIRROR

Shailly Shukla

Drama Fantasy

3  

Shailly Shukla

Drama Fantasy

अधूरा, आकर्षक है।

अधूरा, आकर्षक है।

1 min
14.9K


अधूरा, आकर्षक है..


विराम से मोहक है निरंतरता की बिंदुएँ..

कल्पनाओं के अनगिनत द्वार खोलती हुईं

खोजती हुईं, खंगालती हुईं

संभावनाओं के मार्ग निकालती हुईं


कहे से रोचक है आधा कहा

धड़कनों की गति बढ़ाता हुआ

रंग कौतुहल का चढ़ाता हुआ

प्रेमियों के होश को उड़ाता हुआ..


बंद आँखों से जीवंत हैं अधूरे स्वप्न

हर उषा को इक अर्थ देते हुए

हर संध्या को आशा समेटे हुए

जीवन ऊर्जा में लपेटे हुए..


प्राप्त कर लेने भर से प्रगाढ़ है अधूरा प्रेम

बिछोह की कसक गहराता हुआ

चंद पलों को हर पल में दोहराता हुआ

प्रेमी को ईश सा सिर पर बैठाता हुआ..


अधूरा चाँद या कोई अधखिली कली

अधूरे स्वप्नों में प्रेरणा मिली जुली

अधूरी कथाओं के अंत उड़ती कल्पना

अधूरे प्रेम में किसी को जीवन सौंपना



पूर्णता की उपलब्धि से है परे

भाव जो अधूरे थे.. अधूरे रहे..


अधूरा.. मनमोहक है ।






Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama