STORYMIRROR

Samrat Singh

Romance

4  

Samrat Singh

Romance

अबकी बारी समर्पण कुछ ज्यादा हुआ

अबकी बारी समर्पण कुछ ज्यादा हुआ

1 min
258

उंगलियों मे उंगलियां फस लगीं कसमसाने

समर्पण भी उलाहना पर आमादा हुआ

हमको प्रेम समर्पण था पहले भी

अबकी बारी समर्पण कुछ ज्यादा हुआ

चंचल नयन चुप खामोश थे


कहीं गुम थे या फिर मदहोश थे

कसमसाया बदन एक छुवन से मेरे

जिस्म सिकुड़ कर के आधा हुआ

हमको प्रेम समर्पण था पहले भी

अबकी बारी समर्पण कुछ ज्यादा हुआ


कामनाएँ भड़कती रहीं रात भर

साँस सासों पे दोनों के भारी रहीं

दूरियां मिट रहीं थी स्वयं से स्वयं कि

नींद नयनों में दोनों के आधा रहा


हमको प्रेम समर्पण था पहले भी

अबकी बारी समर्पण कुछ ज्यादा रहा

जान पहचान में हम नादान थे

दो जिश्म थे और एक जान थे

एक अनोखे मिलन की कहानी नयी


परिचय हमारा फिर भी आधा रहा

हमको प्रेम समर्पण था पहले भी

अबकी बारी समर्पण कुछ ज्यादा रहा।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance