STORYMIRROR

Samrat Singh

Drama Tragedy Inspirational

4  

Samrat Singh

Drama Tragedy Inspirational

कितने लोग बेरोजगार हो गए

कितने लोग बेरोजगार हो गए

1 min
240



इस दौर-ए-लाचारी में

हाथी की चींटी से यारी में

नेता की अजीब बीमारी में

जेब भरने की तैयारी में

कितने लोग बेरोजगार हो गए।


बड़े बड़े कथनों में

लूट मार के जतनों में

मीठे मीठे सपनों में

दारू के साथ चखनो में

कितने लोग बेरोजगार हो गए


सरकारी स्कूल की शिक्षा में

गवार मास्टर जी की दीक्षा में

एम.डि.एम की तरकारी में

तकनीकी शिक्षा की बीमारी में

कितने लोग बेरोजगार हो गए


सौ दिवसीय रोजगार में

नेता जी के प्यार में

मन.रे.गा के योजना में

जाली नोट के कारोबार में

कितने लोग बेरोजगार हो गए।


कोरोना की महामारी में

साथ चुनाव की तैयारी में

सरकार की असफलता में

खुद की तेजी चपलता में

कितने लोग बेरोजगार हो गए...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama