STORYMIRROR

Devanshu Ruparelia

Action Inspirational

3  

Devanshu Ruparelia

Action Inspirational

आवाज़ उठाना है.....

आवाज़ उठाना है.....

1 min
680

फितूर है मेरा अब आवाज़ उठाना है

हर जिजीविषा को उसके अंजाम तक पहुँचाना है .....

कोई कमज़ोर क्रांति नहीं हूँ मैं

जो लाठी से डर जाऊँगा

आग हूँ, सूरज हूँ

आज डूबूँगा कल फिर निकालूँगा

बस फितूर हे मेरा अब आवाज़ उठाना है .....

सही को गलत के तराज़ू तरफ नहीं झुकाना

सच को झूठ की आँच से नहीं पकाना

सैलाब हूँ मैं हर उस शर्मसार तूफ़ान का

जिसे रौंदा गया समाज के दायरों में

नारा हूँ मैं हर उस युग का

जिसे कुचला गया जूठे उसूलों के अंधेरों में

बेबाक हूँ मैं, स्वाधीन हूँ में,

पहरेदार हूँ में अपनी उड़ानों का

गुरूर हूँ मैं अपनी हैसियतों का

हक़ीक़त हूँ मैं अपनी आजमाइशों का

इनायत से नवाज़ना हे अब हर हसरतों को

बस फ़ितूर हे मेरा अब आवाज़ उठाना है ........


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action