STORYMIRROR

Devanshu Ruparelia

Abstract

4  

Devanshu Ruparelia

Abstract

चलो एक बार फ़िर से मिलते है

चलो एक बार फ़िर से मिलते है

1 min
334

चलो एकबार फिर से मिलते हैं

व्हाट्सएप्प के मेसेज पे नही 

फेसबुक और इंस्टाग्राम की कमेंट में नही 

आमनेसामने 

चाय के दो घूंट पीने 

अपनी पुरानी टपरी पे 

चलो एक बार फिर से मिलते हैं......

कभी डिनर पे 

कभी बिना बहाने यूं ही घूमने के लिए 

बिना इतवार की राह देखे 

छोटी छोटी बातो की ख़ुशी मनाने 

चलो एकबार फिर से मिलते हैं.....

ज़िन्दगी चार दिन की 

तो कही कोई खाली कोना हो 

कारपेट हो 

चार यार और महफिल सजाने 

हर दिन को यादगार बनाने 

चलो एकबार फिर से मिलते हैं.......

ज़िन्दगी यूं ही बीत जायेगी ए दोस्त 

आ अंताक्षरी खेल ले 

थोड़ा हँसबोल ले 

थोडी हिस्सेदारी ग़म में भी कर ले 

बिना वज़ह 

बिना एकदूसरे से कुछ चाहे 

कभी नदी किनारे 

कभी खुले मैदान मे 

कभी किसी बागीचे की बेन्च पे 

कभी मेरे घर की दहलीज़ पे 

ए दोस्त 

चलो एकबार फिर से मिलते हैं........



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract