STORYMIRROR

Devanshu Ruparelia

Abstract

4  

Devanshu Ruparelia

Abstract

लॉकडाऊन

लॉकडाऊन

1 min
540

सुने रास्ते गमगीन चौराहे 

मौन वाणी कोरा आसमान 

इन्सान की इन्सान से अपने ही घर मे दूरी 

और घर की खिड़की से पंछियो की आज़ाद उड़ाने 

लाचार निगाहें तुटे हुए हौसले 

जगदोजहद उम्मीदों की 

पैदल सफ़र 

मीलों का फासला 


मजबूर सरकार कोरोना की मार 

मुफ्त भोजन और राशन के लिये लम्बी कतारे 

मास्क के पीछे छिपे हुए चेहरे 

डरे हुए सहमे से चहेरे 

आँखों मे नमी प्राणवायु की कालाबाज़ारी 

अस्पतालों में अंतिम साँस लेता हर बिस्तर 

स्मशान की अग्नि मे भी लम्बा इंतज़ार 

गुरूर अपने पे क्या करे इन्सान जब 


कुदरत अपना साम्रज्य फैलाये 

भूलना चाहु भी तो कैसे भूलू वह मंज़र 

जहा प्रजा हारी अपना सिर झुकाए 

इंतज़ार मुजे उस उजाले का जो छिपा कही काले बादलों के पीछे 

उफ़ान की नदी को थामने इंतज़ार मे किनारा 

अब तो बस ग्रहण के पार सूरज निकलने की देर है 


कोहरे में छिपी धुप निकलने की देर है 

वापस वही कोलाहल लौटने की देर है 

मुझको बस उस आनेवाली कल की जीत मनाने की देर है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract