STORYMIRROR

Shivani Shah

Romance

3  

Shivani Shah

Romance

आरजू

आरजू

1 min
14.7K


आरजू है इस दिल की,

पर बयान करने के लिए अल्फ़ाज़ नहीं ।


जूनून है किसी की चाहत का,

पर हकीक़त से वो अनजान नहीं |


हर धड़कन को इन्तजार है किसी आहट का,

पर कदमो में वो बात नहीं ।


हर पल गूंजती है शहनाई किसी साज की,

पर वो गीत दिल की आवाज़ नहीं ।


आखिर कौन हे वो जो ख्वाब है इन आँखों का,

पर नींद उन्हें आती नहीं ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance