STORYMIRROR

प्यार

प्यार

1 min
15.3K



किसी की मुस्कुराहट का वजूद है,

तो किसी के अश्कों का दर्द है ये प्यार ।


किसी के साथ होने का लफ्ज़ है,

तो किसी के छोड़ जाने का मर्ज़ है ये प्यार ।


कहो तो एक कहानी है,

और ना कहो तो सिर्फ ज़ुबानी है ये प्यार ।


मानो तो मुश्किल राह की आस है,

ना मानो तो सिर्फ एक प्यास है ये प्यार ।


किसी के रूह में बसने की दास्तान है,

तो किसी के जज्बातो से खेलने की कहानी है ये प्यार ।


किसी के होने की कही खुशियाँ है,

तो किसी के जाने से यादो का धुआँ है ये प्यार ।


कभी कभी नयी ज़िन्दगी दे जाता है,

तो कभी जनाज़े तक ले जाता है ये प्यार


कैसी परिभाषा दूँ मैं इस प्यार की

खुद ही खामोश हो जाती हूँ जब याद आता है यह प्यार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance