जब तक है सांसे
जब तक है सांसे


जब तक है सांसें
बुलंद रखो इरादे मंजिल की
फिक्र छोड़ो खुशियां ढूंढो रास्तों में
जीवन की इस दौड़ में साथी चुनो दिल से,
आखरी सांस तक साथ निभाने के,
एक दूसरे से करो वादे
जिंदगी की हर चुनौती का
सामना करो साथ में
आशा और उम्मीदों के धागों को
जोड़ों कोशिशों से
जब तक है सांसें
बुलंद रखो इरादे।