दिल की बात
दिल की बात
दिल की बात को जुबान तक ला ना सके
प्यार करते थे उनसे यह बता ना सके
लाख मनाया दिल को मगर उसे समज़ा ना सके
किसी और को सच्चे दिल से कभी चाह ना सके
प्यार में मिलना हरदम मुमकिन नहीं होता
पर प्यार में किसीको चाहते रहना नामुमकिन नहीं होता
प्यार में साथ रहना हरदम मुमकिन नहीं होता
पर प्यार को ख्वाबो में ज़िंदा रखना नामुमकिन नहीं होता।