STORYMIRROR

Mittal Chudgar Nanavati

Romance

3  

Mittal Chudgar Nanavati

Romance

दिल का क्या करें

दिल का क्या करें

1 min
277

हर वक़्त किसी का एहसास होता है 

वह क्यों दिल के इतने पास रहता है 

दिल यह मेरा हक़ीक़त को जानने से इनकार करता है 

यह सिर्फ उसी को याद् करता है।


कैसे उसे इत्तला करूँ,

दिल का हाल बयां करू 

वह पास होके भी नहीं है, 

उसे मेरे दिल की खबर ही नहीं है ,

अपने दिल को कैसे रिहा करूं

उसकी यादों से उसे कैसे जुदा करूँ

मासूम हम हैं तो बेवफा वह भी नहीं 

पर दिल का क्या करें यह किसी की सुनता ही नहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance