STORYMIRROR

Kumar Kishan

Romance

4  

Kumar Kishan

Romance

गजल

गजल

1 min
236


आपकी तन्हाई को अपना समय लेते हैं

गर चाँद को साथ मे,तो तारें अपना समझ लेते हैं


चाँद के पास का सितारा हसीं लगता है

जब ना देखूं आपको अफसाने अधूरे लगते हैं


माना की मेरी हर फितरत से आप वाफिक है

तो दिल-ए-दास्तां मेरी क्यों अनसुना करती है


चलो कोई तो है जो मुझे समझा इस जहाँ में

वरना,कांटो से कौन दिल लगाना चाहता है


माना की मेरी शक्ल आपको नापसन्द है

पर इस दिल का क्या जो आप पर मर मिटा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance