STORYMIRROR

Agam Murari

Romance Fantasy

2  

Agam Murari

Romance Fantasy

आंसू

आंसू

1 min
146

मैं बार-बार 

तुम्हें लिख रहा था

तुझे याद कर

आंखों में आए आंसू 

की बूंदें गिर कर

तेरे नाम को लगातार 

मिटाने की ज़िद्द में थी ।


मैं इसे

इसलिए लिख पा रहा हूं

और तुम पढ़ पा रही हो


क्योंकि,

मैं एक

राइटर हूं

गर तुम ,

मेरे साथ होती

तो मैं एक 

राइटर ना होता।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance