आँसुओं के मोती
आँसुओं के मोती
ऐ टिमटिमाते सितारों
क्यों देख रहे हो
नभ से धरा पर
आता नहीं तुम्हें,
इस बेबसी पे रोना
या नहीं चाहते तुम
अपने आँसुओं को खोना
बोला मधुर वाणी
एक छूटता तारा
ह्रदय है,
पत्थर नहीं हमारा
मखमली चादर ओढ़े
सरसबज पत्ते
जो सोते होगें
उन के नीचे छिपे मेरे
आँसुओं के मोती होंगे।