आखिरी ख़त
आखिरी ख़त
बीत गया है समय बहुत सा,
कब लिखा आखिरी ख़त तुमको।
कौन से भाव छुपे थे ख़त में,
क्या संदेश दिया तुमको।
कितना प्यारा समय था वह भी,
जब ख़त तुमको लिखता था।
कितना प्यार छुपा होता था,
खत का इंतजार जब करता था।
जाग जाग करके रास्तों को,
शब्द प्यार के बुनता था।
छोटे से कागज के टुकड़े पर,
बात मैं दिल की लिखता था।