STORYMIRROR

Vimla Jain

Action Inspirational

3  

Vimla Jain

Action Inspirational

आज समुद्र का किनारा याद आया

आज समुद्र का किनारा याद आया

1 min
123

आज फिर समुंदर का किनारा याद आ गया।

जब गए थे क्लियर वॉटर बीच वह नजारा याद आ गया।

कितना सुंदर कितना प्यारा यह समुद्र का किनारा।

दम साफ सुथरी सफेद रेती कहीं ना कोई गंदगी न गंदा किनारा।

नहीं तो लोग डाल देते हैं हर तरफ प्लास्टिक के कचरे

पानी की खाली बोतल और और नाश्ते के रैपर हर तरफ

फैले हुए दिखते हैं।

और कर देते हैं समुद्र के किनारे को गंदा

बहुत जगह के समुद्र के किनारे देखें मगर सबसे सुंदर लगा यह क्लियर वॉटर बीच।

एकदम साफ सुथरा और पानी भी एकदम पारदर्शी

इतना अद्भुत नजारा बार-बार देखने का मन करता था

इसीलिए दो बार में क्लियर वॉटर बीच घूम आई हूं।

सुंदर बीच सुंदर समुद्र के किनारे की सैर मैं कर आई हूँ।

जिसको देख मन बहुत प्रसन्न हुआ  मैं अपनी खुशी आपके साथ बांट

रही हूं।

कभी मौका मिले तो आप भी क्लियर वाटर बीच जाएं

और आपके अनुभव हमको सुनाइए।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action