एक आमंत्रण जो बहुत खास था
एक आमंत्रण जो बहुत खास था
था वह आमंत्रण बहुत खास खास
जो मेरे लिए था बहुत खास
क्योंकि उसमें छुपी थी मेरी सफलता।
मेरे सीधे-साधे लेखन को भी बना दिया था उन्होंने खास।
और दे दिया मुझे एडिटर च्वाइस अवार्ड और इसके लिए दिया आमंत्रण खास।
जिंदगी में लेखन क्षेत्र में पहला मौका जिसने भर दिया मुझको आत्मविश्वास से।
और मैंने भी परिवार संग उस आमंत्रण को स्वीकार किया
स्टेज पर ट्रॉफी लेने का सौभाग्य प्राप्त किया।
सबका मन खुशी से भर गया सब ने बहुत बधाईयां दी
स्टोरी मिरर का हमने धन्यवाद दिया साथ में नये लेखकों का हौसला बढ़ाने कीबात को किया ।
छोटी रचनाओं को ध्यान में लेने की बात को कहा।
खास आमंत्रण तो हमको इस बार भी मिला अवॉर्ड फंक्शन में आने के लिए।
क्योंकि हमने ऑल लैंग्वेज एडिटर च्वाइस अवार्ड में सेकंड रैंक जो जीता था मगर इस बार हम जा ना पाए ।
प्रोग्राम को अटेंड करना पाए।
स्टेज पर जाकर ट्रॉफी लेने का आनंद हम उठा ना पाए।
मगर इस खास आमंत्रण से हम बहुत आनंदित हुए और हम आपके साथ में आज हमारी खुशी को साझा कर रहे हैं।
