STORYMIRROR

Sunita Katyal

Drama

3  

Sunita Katyal

Drama

आदत सी हो गई है

आदत सी हो गई है

1 min
237

अगर अपनी किसी परेशानी से

दुखी होकर बच्चों को कुछ समझाऊं

तो बच्चे झट से कह देते हैं

माँ आपको तो जैसे टेंशन करने की

आदत सी हो गई है।


वो एक माँ की ममता को

शायद अभी समझ नहीं पाते हैं

मुझे कहीं बाहर जाना होता है

तो मैं आठ दिन पहले ही बैग 

लगाने लगा जाती हूं। 


जो जो चीजें याद आती है

उन्हें रखती जाती हूं

तब पतिदेव को अजब सा लगता है

पर गलती से कुछ भूल जाऊं

बोलते है तुम्हें भूलने की 

आदत सी हो गई है।


कई बार एक बच्चे को कोई बात बताई

फिर वही बात गलती से दोबारा

उसी बच्चे को गर बता दी

तो मेरा मजाक सब मिलके बनाते हैं

कि माँ को नानी की तरह

एक बात कई बार कहने की 

आदत सी हो गई है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama