आदत सी हो गई है
आदत सी हो गई है
अगर अपनी किसी परेशानी से
दुखी होकर बच्चों को कुछ समझाऊं
तो बच्चे झट से कह देते हैं
माँ आपको तो जैसे टेंशन करने की
आदत सी हो गई है।
वो एक माँ की ममता को
शायद अभी समझ नहीं पाते हैं
मुझे कहीं बाहर जाना होता है
तो मैं आठ दिन पहले ही बैग
लगाने लगा जाती हूं।
जो जो चीजें याद आती है
उन्हें रखती जाती हूं
तब पतिदेव को अजब सा लगता है
पर गलती से कुछ भूल जाऊं
बोलते है तुम्हें भूलने की
आदत सी हो गई है।
कई बार एक बच्चे को कोई बात बताई
फिर वही बात गलती से दोबारा
उसी बच्चे को गर बता दी
तो मेरा मजाक सब मिलके बनाते हैं
कि माँ को नानी की तरह
एक बात कई बार कहने की
आदत सी हो गई है।
