जीवन की परिस्थितियां
जीवन की परिस्थितियां
जीवन की परिस्थितियां कभी अनुकूल, तो कभी प्रतिकूल...
कभी रोते है भौतिक जरूरतों को, कभी बीमारी,
कभी असफलता, कभी किसी सगे की मौत को ...
मुश्किल हालात हों, गर हौसला साथ हो,
जीत जाएंगे हम सब कुछ खोने के बाद भी !!!
परिस्थिति के आगे चाहे बेबस हो,
नहीं कोसना वक़्त और भाग्य को...
वास्तविक स्थिति को स्वीकार कर,
उससे निपटने के लिए तैयार हो...
मानसिक और शारीरिक दोनों मोर्चो पर जीतना है, हमे हारना नहीं ....
स्वीकार करें समस्या को, निपटने को तैयार हो...
मांगें इसके लिए ईश्वर से.. शक्ति और धैर्य भी !!!