STORYMIRROR

Sunita Katyal

Others

2  

Sunita Katyal

Others

हवा के साथ बहना आ गया

हवा के साथ बहना आ गया

1 min
2.8K

हवा के साथ बहना आ गया

मुझे हर दर्द सहना आ गया

चुप सी लगा लेती हूं मैं

जब परेशान होती हूं बहुत

अब खामोश नज़रों से ही

सब कुछ बयां करना आ गया


माना कठिनाइयों की कमी नहीं

इस जिंदगी में फिर भी

उनसे उबर कर कैसे जीते है

यह जान गई हूँ अब सब मैं

दुनिया के नित नए बदलते

रंगों के अनुरूप

खुद को ढाल जिंदादिली से 

जीने का सलीका मुझे आ गया


Rate this content
Log in