STORYMIRROR

Jalpa lalani 'Zoya'

Drama

3  

Jalpa lalani 'Zoya'

Drama

२०१९ के नियम

२०१९ के नियम

1 min
270

बीते साल २०१९ का क्या असर होगा नए साल पर

२०१९ में कई घटी घटनाएं जिससे सबक लेने रहो तैयार


कहीं पर विरोध में दिखी बड़ी बड़ी रैलिया

तो कुछ सालों से उलझते मामले हुए हल


एक तरफ़ तीन तलाक़ नाबूद करके बना इतिहास

दूसरी तरफ़ महिलाओं की सुरक्षा का अभी भी है बड़ा सवाल


जम्मू कश्मीर के अनुच्छेद ३७० का हुआ ख़ात्मा

पर क्या अब इस साल धुलेगी सबकी आत्मा?


बनाये गए नागरिकता के नये कानून

क्या सही में होगा नागरिक जागृत!


आसमान में उड़ा इसरो का चंद्रयान-२ का अभियान

तो करो धरती पावन अपनाके स्वच्छ भारत अभियान


बनाये गए ट्रैफिक नियम, भुगतना पड़ा चालान

तो नज़र आई हांफती दिल्ली ऐसा था वायु प्रदूषण


२०१९ को कहो ख़ुशी से अलविदा

२०२० का बांह खोले करो आगमन।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama