तू है गीत मेरा
तू है गीत मेरा


तार छेड़े तू मेरे दिल के, तू है संगीत मेरा,
गुनगुनाऊँ धुन मैं मोहब्बत की, तू है गीत मेरा।
धड़कनों की ताल पर, यूँ नाच उठता मेरा दिलबर,
साँसों में घुलके ये साँसें, राग गाये प्रीत मेरा।
तुझ से मेरी सुनहरी है हर सहर, रातें हसीं है,
महफ़िल-ए-शब के ये अंधेरे में तू है दीप मेरा।
थोड़ी उल्फ़त, थोड़े से जज़्बात, मीटर औ बहर में,
मैं ग़ज़ल लिख दूँ, तो लय में ढाल दे मनमीत मेरा।