STORYMIRROR

Jalpa lalani 'Zoya'

Romance Others

3  

Jalpa lalani 'Zoya'

Romance Others

चाहत तेरी

चाहत तेरी

1 min
275



1212 1122 1212 22

न जाने क्या है तिरी इन नशीली आँखों में,

बड़ी मिठास है तेरी ये शीरीं बातों में।


कि जब मैं उलझा हूँ ये ज़िन्दगी क

ी उलझन में

मुझे बड़ा सुकूँ मिलता तिरी ये बांहों में।


यूँ गूँज इसकी है मदहोश कर मुझे जाती 

जो पहनी हैं तू ने पायल ये गोरे पैरों में।


महकती है तेरे गीले बदन की ख़ुशबू यूँ,

कि घुल सी जाती है चाहत तेरी हवाओं में।


ए साक़ी सुन मुझे मयख़ाने की ज़रूरत क्या

नशा है मिलता मेरे हमनशीं के होंठों में।

 

मरे हुए को ले ही जाओ तुम ऐ मलिक-उल-मौत,

कि कबके मर चुके उनकी यूँ हर अदाओं में।

10th December 2021 / Poem 50


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance