STORYMIRROR

Kiran Bala

Romance

3  

Kiran Bala

Romance

शुक्राना

शुक्राना

1 min
333

दिए आपने शब्द कलम को

मेरी रचना के जो आधार बने

भरे आपने ही रंग तूलिका में

मेरे चित्रों के जो श्रृंगार बने


मैं कुछ बना पाऊं

इस काबिल ही नहीं

जब मिलती है प्रेरणा आपसे

बनती है कोई रचना नयी


न जाने कहाँ से शब्द आ जाते

आपस में सब जुड़ते से जाते

स्वयं सोचकर हैरान हूँ होती

कैसे कविता में बंध से जाते


यूँ ही एक लकीर फिर

दूसरी खिंचती सी जाती

न जाने कैसे स्वयंमेव ही

एक सुन्दर चित्र बना है जाती


मैं तो हूं अज्ञानी गिरधर

आप तो हैं सब जाननहार

खुद करवाकर काम आप तो

हमारा ही करवा देते हो नाम


बस यही अरज है आपसे गिरधर

मेरे प्रेरणा स्त्रोत ही बने रहना

बस ये शब्द ही तो हैं

जिनसे चाहती हूँ

दिल की बात कहना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance