STORYMIRROR

Kiran Bala

Tragedy

3  

Kiran Bala

Tragedy

'प्रकृति और प्रदूषण'

'प्रकृति और प्रदूषण'

1 min
344

बोलती गर धरा जो हमसे

व्यथा ह्रदय की दिखलाती

हुई बेजान बंजर-सी मैं

शस्य-श्यामला थी कहलाती


प्रदूषण के जाल में फँस

खुलकर श्वास नहीं ले पाती

कचरे प्लास्टिक की जकड़न

अब तनिक सही नहीं जाती


हुई बेबस अब तो देखो

बस तन-मन से दुर्गंध है आती 

भूकंप बाढ़ की मार भी

तपन संग मिल मुझे सताती


नफरत की चिंगारी-सी लपटें

सीने को मेरे दहकाती

उजड़ गया अब यौवन मेरा

जिस पर थी मैं इठलाती


मैं प्रकृति हो करबद्ध आज

समक्ष तुम्हारे बनी हूं प्रार्थी

समय रहते कर लो संरक्षित

मैं ईश्वर की अनमोल थाती


             


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy