STORYMIRROR

Anurag Negi

Romance

3  

Anurag Negi

Romance

तू मेरी PUBG है

तू मेरी PUBG है

1 min
1.0K


तू मेरा स्वेग देख, PubG के बाजार में,

मेरा एक Headshot, दिखे एक हजार में ।


कूल तू M416 सी, दिखना तेरा AWM है,

VSS सी स्वीट लगे, चले जैसे Aug है।


एक तेरा गुस्सा है, KAR98 के Damage सा,

बन जा तू मेरी Energy-Drink और मैं तेरा

Bandage सा ।


हँसती है जब भी तू, AKM लगती है,

Speed है तुझ में ऐसी, जैसे Buggy Boost

करती है।


मिली है मुझे तू ऐसे, जैसे मिला हो Weast

टॉप का,

रिश्ता तेरा मेरा जैसे Flare और Drop का।


Moli सी कमर तेरी, DP का एहसास है,

पलकें तेरी Grenade लगें और Shelter में

ब्लास्ट है ।


Mylta-Power में मिल मुझे तू, Zharki

तक घुमाऊंगा,

टॉप गेअर में चलेगी Bike और पीछे तुझे

बिठाउंगा ।


मैं हूँ तेरा Gilli Suit, तू ही मेरी 8X है,

RP है अपनी High, ये अपना

Militry-Base है ।


ध्यान रख तू जरा, Enemy आस-पास है,

Gatka में दिख रहा कोई, Zone भी साथ है।


कोई नहीं है Safe यहाँ पर, अपना पलड़ा

भारी है,

जीत लिया है जैसे Pubg को, अब तुझे

जीतने की बारी है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance