Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—A business plan for a healthy and robust democracy, with a potential to reduce taxes.
Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—A business plan for a healthy and robust democracy, with a potential to reduce taxes.

Sarita Saini

Romance

4  

Sarita Saini

Romance

तेरे बग़ैर

तेरे बग़ैर

1 min
312


तेरे बग़ैर भी ये सांसें चलती हैं ,

किसने कहा कि जीना छोड़ दिया मैंने ।

हर सुबह आज भी सूरज की किरणें..

मेरी खिड़की से मुझे निहारती हैं ,

किसने कहा कि मैं तन्हां हूँ ।।

ये चाँद रोज की तरह हर रात..

छत से झाँका‌ करता है ,

तेरे बग़ैर भी सब वैसा ही है ।

बस इस दिल का हाल बेहाल सा है ,

ये आँखें तेरे दीदार को ब्याकुल हैं ।।

हर रोज़ तेरी राह निहारा करती हैं ,

तेरे बग़ैर कुछ भी तो नहीं है ।

ये ज़िंदगी भी मौत का सामान हो जैसे ,

इस दुनिया से दूर जाने का 

इंतज़ाम हो जैसे ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance