तेरे होंठो को चूमना अभी बाकी है।
तेरे होंठो को चूमना अभी बाकी है।


बनारस की गलियों में साथ तेरे घूमना अभी बाकी है,
झमझमाती बारिश में साथ तेरे झूमना अभी बाकी है,
बाकी है जाते समय तेरा हाथ पकड़ अपनी तरफ खींचना,
सबसे जरूरी तेरे गुलाब से होंठो को चूमना अभी बाकी है।।
तुम मानोगी या नहीं पर मैं बताऊंगा जरूर,
किसी और का नहीं पता पर मैं साथ निभाऊंगा जरूर,
और तेरी सारी दिक्कतों से जूझना अभी बाकी है,
सबसे जरूरी तेरे होंठो को चूमना अभी बाकी है।।
बाकी है अभी छुप छुप के मिलना हमारा,
एक दूसरे की बाहों में यूं गिरना हमारा,
दोस्तों के बीच में तुझे मुझे ढूंढना अभी बाकी है,
सबसे जरूरी तेरे होंठो को चूमना अभी बाकी है।।
के नहीं मैं दूसरों जैसा, न किसी तन की तलाश है,
फिर भी तेरे बालों की खुशबू सूंघना अभी बाकी है,
सबसे जरूरी तेरे होंठो को चूमना अभी बाकी है।।