STORYMIRROR

Kunda Shamkuwar

Abstract

2  

Kunda Shamkuwar

Abstract

सवाल जवाब

सवाल जवाब

1 min
270

कभी सालों पहले हम जब भी मिलते थे तो हमारा एक ही सवाल हुआ करता था, “और बताओं,जिंदगी के बारे में तुम्हारा क्या खयाल है?" एक मुस्कराहट के साथ ये सवाल बेखयाली से होंठों पर आता था। 


जवाब देने वाला बड़े ही संजीदगी से जवाब देता था।और हम मुस्कुराते हुए आगे बढ़ते थे।


जिंदगी ऐसी ही बेख़याली से गुजरती रही।


आज बहुत दिनों के बाद सबकुछ याद आया।


वक्त के साथ जिंदगी बदली और साथ ही सवाल भी...


हाँ,अब लगता है सारे सवाल जैसे संजीदा से हो गये है और जवाब? वे तो जैसे कही छुप से गये है,उन सब सवालों से बचने के लिए ...


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract