STORYMIRROR

Smruti ✨

Horror

3  

Smruti ✨

Horror

सपना या हकीकत

सपना या हकीकत

4 mins
258

पढ़ाई कर ली क्या तुमने, प्रतिभा जी ने पूछा जी नानी सेफाली ने जवाब दिया। खाना लगा दूं क्या तुम्हारे लिए प्रतिभा ने कहा नहीं में सबके साथ खाऊंगी, सिफली ने कहा तुम्हारे सारे भाई बहने खा चुके है तुम भी खा लो प्रतिभा जी ने कहा, हां पर मुझे आप के साथ ममा, जूही मौसी, रूही मौसी और मामी के साथ खाना है सेफली ने बड़े ही प्यार से कहा ठीक है उन्हें पूछ के आए बो अभी खाना खाएंगे या नहीं प्रतिभा जी ने कहा ओके सेफली ने कहा और उन्हें पूछने के लिए चली गई।

( सेफली की फैमिली और दोनों मौसिओ की फैमिली उनके मामा के घर वैक्सेशन की छूटी में आए थे, पर सेफली पहले से ही अपने मामा के घर पर रहती थी )

             आप सब अभी खाना खाएंगे क्या नानी पूछ रही थी सेफली ने पूछा नहीं एक साथ खाएंगे तुम्हारे मामा को आने दो फिर खाएंगे सेफली की मां यानी सेलेखा जी ने कहा मैंने भी नहीं खाया है आप लोग जब खाएंगे मुझे भी बुला लेना में दूसरे रूम हूं सेफली ने कहा और नानी को बात बता कर अपने भाई बहनों के पास चली गई। क्या कर रहे हो तुम लोग सेफली ने पूछा हम हाईड सिक खेल रहे है आप खेलोगी क्या सेफली के मामा के बेटे युग ने कहा तो सब एक साथ बोल पड़े दीदी प्लीज़ आप भी खेलिए ना, अच्छा ठीक है में खेलूंगी चोर कौन है सेफली ने तो देव यानी सेफली का छोटा भाई ने कहा वीर ( सेफली की छोटी मौसी का बड़ा बेटा ) चोर है। तुम बाहर गिनने के लिए जाओ तब तक छुपते है सिरीशा ( सेफली की बड़ी मौसी की छोटी बेटी ) ने कहा, तुम पूरा बाहर के मेन गेट के पास जाओ प्रिशा ( सेफली की बड़ी मौसी की बड़ी बेटी ) ने कहा, हां में जनता हूं वीर ने कहा तो सब छुपने चले गए सेफली को कहीं जगह ना मिली तो बो बाथरूम के अंदर छुप गई।

             सेफली बाथरूम के अंदर जा कर छुप गई कुछ ५ मिनिट के बाद उसने बाथरूम की लाइट भी बंद कर दी की ताकि कोई उसे ढूंढ ना पाए, कुछ देर के बाद उसको एक आवाज सुनाई देने लगी जैसे कोई अपने आप से बातें कर रहा था तभी अपनी नजर को ऊपर की और कर लिया उसने जो देखा उसके बाद उसकी आंखें फटी की फटी रह गई वहां दो लाल लाल आंखें दिखाई दे रही थी और उसका शरीर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था ।

   

सेफली ये देख बहुत ही ज्यादा डर गई वो आंखों अब बस सेफली को ही देख रही थी, उस आंखें को अपनी और देखता पा कर सेफली जोर से चिल्लाई और बेहोश हो गईं चिल्लाने की आवाज सुन कर सब घर वाले वहां आए उन्हें कुछ समझ नहीं आया उन्होंने सेफली को उठाया और बेड पर लेटा दिया। सब सेफली की हालत देख सब बहुत परेशान थे उन्होंने सेफली के मुंह पानी मारा तो सेफली को होश आया बो जल्दी उठी और उन लोगों को सारी बात बतादी किसी को भी सेफली की बात पर यकीन नहीं हुआ तो सेफली उन लोगों बाथरूम में जा कर देखने को कहा सबने जब देखा सब हैरान थे उसकी बड़ी बड़ी लाल लाल आंखे और बो आवाज अब तक सुनाई दे रही थी, सब बहुत ही ज्यादा डर गए, बो सब उस रूम से दूसरे रूम में चले गए। बाहा जा उन्होंने एक तांत्रिक को फोन किया, कुछ समय में सेफली के मामा तांत्रिक के साथ घर आए।

              

                        सेफली उठो बेटा और कितनी देर तक सोओगी प्रतिभा जी ने कहा, तो सेफली घबरा कर उठ गई उसे कुछ देर पहले की सारी बात याद आया वो बेशक सपना देख रही थी, पर बो बहुत डरी हुई थी उसने अपनी नानी को सारी बात बताई, उसके हंस कर कहा ऐसा कुछ नहीं होता बेटा आओ खाना खाते है। सेफली ने हां में गर्दन हिला दिया और बाथरूम में जा कर देखा तो बहा पर कोई आंख नहीं थी, उस सपने के सेफली इतनी ज्यादा दर गई थी उसके बाद उस बाथरूम मैं कभी नहीं गई और उस कमरे मैं भी अकेली कभी नहीं जाती थी।

             आप के लाइफ में भी ऐसा कभी ना कभी ऐसा सपना आया ही होगा अगर आया है कमेंट में लिखना।


                              


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Horror