STORYMIRROR

Uma Shukla

Abstract

3  

Uma Shukla

Abstract

संस्था समय

संस्था समय

1 min
356

शाम के चार बजे मिस्टर रोहित वर्मा प्राचार्य कक्ष में जाकर बोले "सर क्या आज मैं थोड़ा जल्दी घर जा सकता हूँ मुझे कुछ आवश्यक कार्य है।"

 प्राचार्य महोदय तल्खी भरे स्वर में बोले"पर संस्था समय खतम होने में अभी पूरा एक घण्टा बाकी है ।"

मिस्टर वर्मा अनुनय भरे स्वर में बोले"सर केवल एक घण्टा ही तो शेष है और अभी कोई विशेष कार्य भी नहीं यहाँ।"

प्राचार्य महोदय शख्त लहजे में बोले "कल जब मैंने कुछ आवश्यक कार्य आ जाने के कारण आपको पांच बजे के बाद रूकने के लिए कहा था तो आपका जवाब था, कि संस्था समय समाप्त हो चुका और अब आप मुझे नहीं रोक सकते तो जब मैं आपको संस्था समय के बाद रूकने के लिए बाध्य नहीं कर सकता तो संस्था समय के पूर्व जाने की अनुमति कैसे दे दूँ ?" मिस्टर वर्मा लज्जित से प्राचार्य कक्ष के बाहर आ गए।

 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract