STORYMIRROR

Uma Shukla

Drama

1  

Uma Shukla

Drama

कठपुतली

कठपुतली

1 min
374

जर्जर काया को निर्देशित करते हुए मन ने कहा- "चलो उठो काम में जुट जाओ आलस्य मत करो वर्ना जिंदगी की दौड़ में पिछड़ जाओगे।"

काया कराहते हुए हताश स्वर में बोली- "तुम तो केवल सूत्रधार रहे मेरी इच्छा-अनिच्छा, मेरे सामर्थ्य की परवाह किए बिना तुम मुझे कठपुतली की तरह नचाते रहे पर अब मुझमें तुम्हारी आज्ञा का पालन करने का सामर्थ्य नहीं रहा है।"


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama