STORYMIRROR

Aprajita 'Ajitesh' Jaggi

Tragedy

5.0  

Aprajita 'Ajitesh' Jaggi

Tragedy

सीमित दायरे

सीमित दायरे

1 min
622


"पिताजी आप ये रिश्ता खुशी से स्वीकार कर लीजिये न, सजातीय नहीं है पर रोहन आपकी हर कसौटी पर खरा उतरेगा। "

"पापा मुझे नहीं बनना डॉक्टर।प्लीज मुझ पर विज्ञानं लेने का दबाव मत डालो । "

"माँ मुझे ससुराल नहीं जाना। बेहद परेशान हूँ वहां। आप साथ दे दो। मैं अपने पाँव पर खड़ी हो जाऊंगी। "

अपने जीते जी सिर्फ कुछ सीमित दायरे ही तो लांघने की अनुमति माँगी थी, पोस्टमार्टम का इंतजार कर रही तीनों लाशों ने।

काश उनके माता पिता दायरों से ज्यादा अपने बच्चों से लगाव रखते !


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy