STORYMIRROR

Aprajita 'Ajitesh' Jaggi

Comedy Drama

2  

Aprajita 'Ajitesh' Jaggi

Comedy Drama

वजन

वजन

1 min
461

"तुम्हारा वजन तो बहुत बढ़ गया है। कुछ करती क्यों नहीं ? अरे डाइटिंग नहीं होती तो थोड़ी एक्सरसाइज ही कर लिया करो। वो भी नहीं कर सकती तो होमियोपैथी की दवाई ही ले लो, देखना बस दो महीने में पांच -दस किलो वजन कम हो जाएगा।"

सुरेखा की बात सुन कर मीता को लगा इससे अच्छा क्या हो सकता है ? बस कुछ मीठी गोली खा लो और वजन कम हो जाए। सो तुरंत ही तैयार हो कर होमियोपैथी डिस्पेंसरी में पहुँच गयी।

ज्यादा भीड़ नहीं थी इसलिए मीता का नंबर जल्दी ही आ गया।

पर वो जितनी तेजी से डॉक्टर के कमरे में घुसी, उससे दुगनी तेजी से वापस लौट भी आयी।

अंदर बैठे होमियोपैथी के डॉक्टर साहब का खुद का वजन मीता से कम से कम तीस किलो ज्यादा था !


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Comedy