Reetu Singh Rawat

Abstract

3  

Reetu Singh Rawat

Abstract

रक्षा बंधन की मीठी सी याद

रक्षा बंधन की मीठी सी याद

2 mins
77


रक्षा बन्धन के खूबसूरत त्योहार की और बचपन से जुड़ी उसकी याद आज भी दिल को गुदगुदती है जब बचपन में अपने बड़े भाई से लड़ती झगड़ती रहती थीं और रक्षा बंधन पर उसके लिए सबसे सुंदर राखी ढूंढ़ ढूंढ़ कर लाती, उसकी पसंद की मिठाई भी पापा से बोल कर मंगवाती, सुबह जल्दी जल्दी उठकर नए कपड़े पहनती और सुंदर थाली सजा कर भाई को तिलक लगाकर राखी पहनती और मिठाई खिलाती और खुद भी खाती क्योंकि साल में त्योहार पर ही मिठाईया अधिक आती थी, वैसे पापा 30 तारीख को तनख्वाह मिलने पर जलेबी जरूर लाते थे उस जलेबी का इंतजार पूरे महीने होता था और उस दिन तो सुबह से ही मुँह में जलेबी के नाम पर पानी आता था आज जलेबी हो या मिठाईया वो स्वाद नही है, आज जलेबी की याद में फसी और भाई राखी पर दो रुपये का नोट भी बड़े तंग कर के देता था ,पापा से शिकायत भी करती तब भी मुझे रुलाता और फिर जाकर वो दो रुपये देता, उस दो रुपये का इंतजार भी अधिक होता था उस दो रुपये के नोट में दुनिया के कई हसीन सपने थे ,आज भाई कई हजार रुपए देता है पर वो दो रुपये का मूल्य मेरे जीवन में अधिक था।रक्षा बन्धन भाई बहन के प्यार का प्रतीक है रूठी बहन को मनाने भाई घर आ जाता है और रूठा भाई भी रक्षा बन्धन पर चुपचाप रखी बन्धकर खुशी से बहन को गले लगा लेता यही प्यार माँ-बाप के जाने के बाद भी मायके की यादों को तरोताजा रखता है।

रक्षा बन्धन पर सभी भाइयों को बहनों की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं!


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract