Reetu Singh Rawat

Inspirational

3  

Reetu Singh Rawat

Inspirational

स्वतंत्रता दिवस का उत्सव एकता

स्वतंत्रता दिवस का उत्सव एकता

3 mins
218


स्वतंत्रता दिवस का उत्सव एकता का प्रतीक हैस्वतंत्र भारत का इतिहास 15 अगस्त 1947 को फिर एक बार स्वतंत्रता दिवस के रूप में पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया था ये दिन भारतवासियों के लिए उत्सव से कम नहीं था भारत को ब्रिटिश शासन के 200 सालों के राज से आजादी मिली थी जिस आजादी को लेने के लिए हजारों लाखों लोगों ने अपनों का बलिदान दिया हर उम्र के लोग भारत की आजादी के लिए अपना जीवन देने के लिए तैयार थे भारत की आजादी नई जिंदगी की तरह थी भारत की आजादी खूबसूरत लोकतंत्र में सुगंध की तरह फैल रही थी भारत के लोगों के लिए एक नई उम्मीद की किरण जग रही थी   अपनों को खोकर भी दुख में भी लोग में आजादी की खुशबू चारों ओर फैल रही थी आजादी आजादी आजादी भारत आजाद हुआ तो स्वतंत्र भारत पर धरती मां भी सुख का अनुभव कर रही थी जबकि हजारों लाखों लोगों की खून से रंगी धरती आज शांत गंगा जल की तरह पवित्र पावन भूमि हो गई थी धरती मां भी अपने बच्चों के बलिदान से अनजान नहीं थी हमारे भारत के वीर जवानों और महापुरुषों ने भारत को स्वतंत्र करने में अपने बलिदान की भी चिंता नहीं की कभी पति तो कभी बेटों की चिता जली पर भारत को अंग्रेजो से आजाद कराने का बीड़ा सबने उठा लिया भारत की आज़ादी के लिए हम मर मिटेंगे भारत की स्वतंत्रता ने सब कुछ भुलाकर खुशियों का दामन थामा भारत को ब्रिटिश शासन से मुक्त करके दम लिया

        भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी ने दिल्ली के लालकिले के लाहौरी गेट के ऊपर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया था और अपने भाषण से भारत के लोगों में नया जोश भरा कि हम सब स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं हमारा भारत एक लोकतंत्रिक देश है यहां सभी धर्मो का सम्मान हैं सभी धर्म के लोग भाई चारे के साथ रहेंगे भारत की खूबसूरती आज भी यहीं है यहां लोग सभी धर्मो का सम्मान करते हैं सब मिलकर एक दूसरे की खुशियों में शामिल होते हैं रंग रूप भेष भूषा के साथ एक रंग में घुल जाते है जैसे दूध और पानी मिलकर एक जैसा हो जाता है एक ही चांद की हिन्दू मुस्लिम सब पूजा करते हैं होली के रंगों में सब एक जैसे दिखाई देते हैं 

    आज भारतवासी स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं सालगिरह मनाने की तैयारियों में जुटा है हर तरफ जश्न का माहौल है भारत के सभी राज्यों से अनेकों लोग 15अगस्त मनाने दिल्ली आते हैं लालकिले पर सभी राज्यों से आए लोग भारत के प्रधानमंत्री जी का भाषण बड़ी उत्सुकता से सुनते हैं 15 अगस्त का दिन भारत के लोगों में जश्न की ऊर्जा भरता है इस दिन छोटे बड़े और बच्चे सब भारतीय ध्वज को हाथों में लिए उत्सव मनाते हैं घरों की छतों पर अनेकों भारतीय ध्वज को अपनी शान से लहराते है हर राज्य की सरकार 15अगस्त को उत्सव के रूप में मनाती हैं सभी धर्मो के लोगों की एकता भारतीय ध्वज के रूप में छतों पर दिखाई देती है पुरूष महिलाएं और बच्चे भी केसरिया रंग में रंग की कोशिश में रहते हैं किसी का कुर्ता तो किसी की साड़ी केसरिया रंग की दिखाई पड़ती है केसरिया रंग लोगों के दिलों में घुल रहा होता है कहीं मिठाई बांटी जा रही है तो स्कूलों में भी बच्चों को आजादी का महत्व समझाया जा रहा है आजादी के शहीद पुरुषों के बलिदानो की कहानियां आज भी घरों में सुनाई जाती है कई संगीतकारों ने अपने संगीत से भारत की आजादी के अनेकों गानों से हममें जोश भरा है हम भारतीय हैं भारत की धरती हमारी शान है भारत की धरती हमारी मां है इस मां के लिए हम अपना बलिदान देने में भी पिछे नहीं रहेंगे आप सबको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational