STORYMIRROR

Priyanka Gupta

Abstract Drama Inspirational

4  

Priyanka Gupta

Abstract Drama Inspirational

क़्वारण्टीन और भूख

क़्वारण्टीन और भूख

1 min
182

"क्या इन लोगों ने चोरी की है ? जो पुलिस पकड़कर ले जा रही है। "रूपा ने गनेशी के घर के आगे जमा भीड़ देखकर पूछा।

" जिन मेहताजी के यहाँ गनेशी काम करती थी;उनके घर में किसी को कोरोना हो गया है। इसलिए इनके परिवार को क़्वारण्टीन केंद्र ले जा रहे हैं। १४ दिन तक वहीँ पर रखेंगे। "

"क्या वहां पर खाना भी मिलेगा ?" रूपा ने पूछा।

"हाँ, दिन में तीन बार।"

"मुझे मेहताजी का काम नहीं छोड़ना चाहिए था।" लॉक डाउन से दाने-दाने को मोहताज हुई रूपा ने अपने आप से कहा।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract