STORYMIRROR

Padma Agrawal

Abstract Classics

3  

Padma Agrawal

Abstract Classics

फैशन और लाज

फैशन और लाज

1 min
19

                    फैशन और लाज  


35 वर्षीय सावित्री लोगों के  घरों में झाड़ू फटका करके अपनी बेटी खुशी को पढा लिखा कर उसके भविष्य को उज्जवल बनाने के  ये अथक परिश्रम कर रही थी .।

7 वर्ष की खुशी बहुत भोली और अबोध लड़की थी परंतु साथ में वह पढने में बहुत तेज थी . उसकी फटी हुई फ्रॉक को सावित्री बार बार  सिल कर पहनने लायक बना दिया करतीं  थी । आज भी वह फ्रॉक में पैबंद लगा कर उसके पहनने के लायक बना रही  थी । ट हई फरकतभी खुशी बाहर से खेल कर आ गई और अपनी अम्मा को फ्रॉक सिलते हुये देख कर वह बोली , “अम्मा अब तो फटा कपड़ा पहनने का फैशन हो गया है । आप क्यों सिल रहीं हैं , कल स्कूल में जतिन फटा हुआ पैंट पहन कर आया था । जब मैंने पूछा कि स्कूल में फटी पैंट पहन कर क्यों आये हो ?”

तो वह हंस कर बोला ,”बुद्धू आजकल फटी पैंट पहनने का  फैशन है . “

“अम्मा मैं भी फटी फ्रॉक पहन कर स्कूल चली जाती “

सावित्री ने बिटिया को प्यार से गले लगा कर कहा ,”बिटिया फटा पैंट पहन कर अमीर  लोग फैशन करते हैं  और हम गरीब लोग तो फटी फ्रॉक  सिल कर अपनी  लाज ढकते हैं .”


पद्मा अग्रवाल

Padmaagrawal33@gmail.com

 



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract