STORYMIRROR

Vimla Jain

Abstract Action Others

2  

Vimla Jain

Abstract Action Others

पानी का खजाना

पानी का खजाना

3 mins
187

पानी का खजाना

पानी का खजाना कितना प्यारा लगता है ।

पानी देखने को मिलता है उपयोग करने को मिलता है पानी बहुताय से मिलता है य यहां मुझे रहीम दास जी का दोहा

रहिमन पानी रखिए।

बिन पानी सब सून ।

पानी गए ना उबरै।

मोती मानुष चून।

जब पानी की कमी होती है तो जिंदगी जीनी ही मुश्किल हो जाती है ।

पानी की महिमा अपरंपार है। अभी पानी के स्रोत कम होते जा रहे हैं। पानी का खजाना कम हो रहा है।

उसी में हमको जब मीठे जल के झरने और प्राकृतिक स्रोत देखने का मौका मिलता है तो ऊपर से कल कल पड़ती हुई धाराएं सुंदर एकदम मनोरम दृश्य,

एकदम मीठा पानी कल कल आवाज के साथ में ऊपर से नीचे गिरता हुआ और मिट्टी की सोंधी सोंधी खुशबू बहुत ही मनोहारी दृश्य होता है ।

बहुत जगह बहुत सारे झरनों का अवलोकन किया है ।

बहुत सारी जगह पर घूमते फिरते तरह-तरह के सुंदर-सुंदर झरने देखे हैं।

जयपुर में गलता जी में ऊपर से पहाड़ों में से गलता बावड़ी में पड़ता हुआ झरने का पानी, गोवा में समुद्र तट पर बने पहाड़ पर से गिरता हुआ मनोहरी मीठा झरने का सुंदर दृश्य वह पानी पीने में भी इतना मीठा था ।

और समुद्र में नहाने के बाद में शरीर के ऊपर से नमक के पानी को निकालने के लिए भी काफी अच्छा था।

जिसको मैं अभी तक भूली ही नहीं।

इसी तरह जब बांध ओवर फ्लो होते हैं ।

जिस तरह से पानी झरने के जैसे ही नीचे गिरता है बहुत ही सुंदर लगता है।

रूबी फॉल यह अमेरिका में जमीन के अंदर बहुत नीचे है। वहां लिफ्ट में जाना पड़ता है। और काफी लंबा चलने के बाद में रूबी फॉल देखने को मिलता है।

हमने रूबी फॉल देखा सबसे पहले तो जमीन के नीचे इतना नीचे जाना वह भी काफी रोमांचकारी था।

फिर छोटे छोटे से गलियों जैसे रास्ते में से अंदर जाना,

और वहां जगह जगह पर साइड में पानी की बूंदों से क्रिस्टलाइजेशन होकर के पहाड़ कट के सुंदर-सुंदर आकृतियां बनी हुई थी।

और बहुत अंदर जाने के बाद छोटा छोटा सा रास्ता था सकड़ा सकड़ा सा बहुत अंदर जाने के बाद रूबी फॉल देखा।

देखते ही रह गए।

उसका बहुत ही सुंदर आज तक भी नाम लिया तो आंखों के सामने वहां का दृश्य आ रहा है। मनोरम दृश्य था। उसका पानी भी बहुत मीठा था।

लोगों का ऐसा मानना था कि यह कहीं अनजान स्रोत से वह पानी गिर रहा है । उसको उन लोगों ने काफी अच्छा टूरिस्ट प्लेस बना दिया है ।

देख कर के कभी ना भूलने वाली अनुभूति हुई ।

और मिट्टी पर पड़ने वाला पानी उसकी खुशबू तो बहुत ही न्यारी लगती है और बहुत ही प्यारी लगती है ।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract