कमाटी गार्डन – बड़ौदा की हरियाली, भव्यता,मनोरंजन
कमाटी गार्डन – बड़ौदा की हरियाली, भव्यता,मनोरंजन
आज सुबह कमाटी बाग घूमने गए। उसका सुंदर मनोरम दृश्य और वहां की सुंदरता देखकर के मन खुश हो गया शिवजी मंदिर हनुमान जी का मंदिर को देखकर के मन में भक्ति के भाव जगे इतनी सुंदर छोटे और सीधे-साधे मंदिर फिर भी बहुत अच्छे बिना कोई साज सज्जा के देखते ही भक्ति भाव उमड़े इतने खूबसूरत से मंदिर से बाग की शान और बढ़ जाती है । सुबह का समय हजारों लोगों का घूमने फिरने एक्सरसाइज करने आने का और बाग का पूरा मजा उठाने का ठिकाना। आज हम भी इस ठिकाने में पहुंच गए। बहुत सालों बाद सुबह में जाना हुआ अंदर की तरफ अंदर का नजारा देखकर मन प्रसन्न हो गया। रोज सोचते पर आलस हावी हो जाता। मगर आज तो हम जाकर आए और मन में विचार अब रोज जाएंगे। चलिए आपकी भी बड़ौदा के इस कमाटी गार्डन से पहचान करवा देते हैं तो आप बड़ौदा आए तो गार्डन और म्यूजियम जरूर घूमने का प्लान बनाएं।
कमाटी गार्डन – बड़ौदा की हरियाली, भव्यता और मनोरंजन का संगम बड़ौदा (वडोदरा) की पहचान और गर्व, कमाटी गार्डन, प्रकृति, इतिहास और मनोरंजन का अद्भुत संगम है। शहर के बीचों-बीच फैला यह हरा-भरा बगीचा न केवल अपनी सजावटी फूलों की क्यारियों, हरे-भरे लॉन और सजीली पगडंडियों के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहाँ मौजूद आकर्षण इसे हर उम्र के लोगों के लिए खास बना देते हैं। सन 1879 में महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय के शासनकाल में इसका निर्माण करवाया गया था। इसे बनाने का श्रेय मिस्टर रॉबर्ट फेल को जाता है, जिन्होंने इसे यूरोपीय शैली में डिज़ाइन किया। यहाँ स्थित बड़ौदा म्यूज़ियम और पिक्चर गैलरी दुर्लभ कलाकृतियों, प्राचीन मूर्तियों और ऐतिहासिक धरोहरों का खजाना है, जहाँ इतिहास जीवंत हो उठता है। वहां व्हेल मछली का और डायनासोर का स्केलटन सबका बहुत ध्यान खींचता है। बच्चों और परिवारों के लिए जू (चिड़ियाघर) एक रोमांचक अनुभव है, जहाँ तरह-तरह के पक्षी, वन्य जीव और दुर्लभ प्रजातियाँ देखने को मिलती हैं। बच्चों की खुशी दोगुनी करने के लिए यहाँ टॉय ट्रेन का सफर है, जो पूरे गार्डन का मनमोहक नज़ारा कराती है। साथ ही संगीत फव्वारा, झूले, और खुला मैदान मन को प्रसन्न कर देते हैं। गार्डन के अलावा वहां का प्लैनेटेरियम भी बहुत अच्छा है, काफी जानकारी देने वाला। सुंदरता, सफाई और सुव्यवस्थित व्यवस्था इस जगह को और भी खास बनाती है। चाहे सुबह की सैर हो, परिवार संग छुट्टी का दिन, या पर्यटकों का भ्रमण – कमाटी गार्डन बड़ौदा की शान है, जहाँ हर कोई अपनी यादों में हरियाली और खुशियों की महक लेकर लौटता है। आशा ही नहीं विश्वास भी है की इतना सब इस गार्डन के बारे में जानकर जब भी आप बड़ौदा आएंगे तो यहां आने का लोभ छोड़ नहीं पाएंगे और यहां जरूर आएंगे स्वरचित पर्यटन अनुभव
