नर्स
नर्स
नर्स का रोल भी हॉस्पिटल के मरीज के लिए बहुत ही अहम होता है जब तक मरीज हॉस्पिटल में रहता है ना उसका बहुत अच्छे से ख्याल रखती है
वह एक फैमिली मेंबर एक बहुत अच्छे फ्रेंड की तरह अपने मरीज का अच्छे से ध्यान रखती है और मरीज भी नर्स से बातें करके अच्छा महसूस करते हैं नर्स का किरदार बहुत ही अहम होता है हॉस्पिटल के मरीज के लिए जब उन्हें कोई बात करनी हो यह उन्हें कोई प्रॉब्लम हो हॉस्पिटल में तो वह नर्स से शेयर करते हैं नर्स से ही दवाई वगैरा और खाने के बारे में मालूम करते हैं
कुछ नर्स तो इतनी खुश दिल होती है कि उनसे बात करके ही मरीज को महसूस होता है जो उन का आधा दुख खत्म हो गया है नर्स दुआ करती है कि हमारा मरीज जल्दी से जल्दी ठीक होकर अपने घर चला जाए वह अपने मरीज का अच्छे से ध्यान रखने के साथ उनके लिए दुआ भी करती हैं।
एक अच्छे दोस्त की पहचान होती है हॉस्पिटल में एक नर्स का होना बहुत अहम होता है बहुत जरूरी होती है हॉस्पिटल में नर्स।
