STORYMIRROR

Afsana Wahid writes Wahid

Abstract

4  

Afsana Wahid writes Wahid

Abstract

नर्स

नर्स

1 min
217

नर्स का रोल भी हॉस्पिटल के मरीज के लिए बहुत ही अहम होता है जब तक मरीज हॉस्पिटल में रहता है ना उसका बहुत अच्छे से ख्याल रखती है

 वह एक फैमिली मेंबर एक बहुत अच्छे फ्रेंड की तरह अपने मरीज का अच्छे से ध्यान रखती है और मरीज भी नर्स से बातें करके अच्छा महसूस करते हैं नर्स का किरदार बहुत ही अहम होता है हॉस्पिटल के मरीज के लिए जब उन्हें कोई बात करनी हो यह उन्हें कोई प्रॉब्लम हो हॉस्पिटल में तो वह नर्स से शेयर करते हैं नर्स से ही दवाई वगैरा और खाने के बारे में मालूम करते हैं

कुछ नर्स तो इतनी खुश दिल होती है कि उनसे बात करके ही मरीज को महसूस होता है जो उन का आधा दुख खत्म हो गया है नर्स दुआ करती है कि हमारा मरीज जल्दी से जल्दी ठीक होकर अपने घर चला जाए वह अपने मरीज का अच्छे से ध्यान रखने के साथ उनके लिए दुआ भी करती हैं।

एक अच्छे दोस्त की पहचान होती है हॉस्पिटल में एक नर्स का होना बहुत अहम होता है बहुत जरूरी होती है हॉस्पिटल में नर्स।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract