तेरी धड़कन
तेरी धड़कन
आज वह बहुत खुश था वह बहुत खुशी में गाड़ी ड्राइव करता हुआ रोड पर चला रहा था उसकी खुशी की वजह थी कि उसकी दादी जान ने उसे बताया उसकी बहन का रिश्ता पक्का हो गया है और इसी महीने में ही उसकी शादी हो जाएगी उसे खबर अभी फोन पर मिली थी वह खुशी में गाड़ी को ड्राइव करता हुआ रोड पर था अचानक उसने देखा कि कोई गाड़ी के बीच खड़े होकर उस से हेल्प मांग रहा था उसने एक झटके से अपनी गाड़ी को रोक दिया
उसके सामने एक लड़की थी जो बहुत रो रही थी उसकी गाड़ी खराब हो गई थी
प्लीज सर मेरी मदद कीजिए अचानक मेरी गाड़ी खराब हो गई मेरी गाड़ी में एक बच्ची है उसकी तबीयत बहुत खराब है अगर मैं उसे इसी वक्त हॉस्पिटल नहीं ले कर गई तो उसे कुछ भी हो सकता है वह बेतहाशा रोती हुई आंसुओं के दरमियान उससे कह रही थी वह 1 मिनट को उसको देखता रहा फिर उसने गाड़ी का डोर खोला और बाहर उतर गया तैमूर ने बहुत गौर से उस लड़की का जायजा लिया फुल लड़की देखने में खासी खूबसूरत थी दुबले पतले कद की थी बड़ी बड़ी आंखें बहुत खूबसूरत थी वो लड़की वह कुछ मिनट उसको देखता रहा
प्लीज सर मेरी मदद कीजिए उस बच्ची की हालत बहुत सीरियस है उसे कुछ भी हो सकता है प्लीज़ सर मदद कीजिए मेरी वह उसके आगे हाथ जोड़ते हुए बोली तो तैमूर खयालों की दुनिया से वापस आया।
वो लड़की बहुत परेशान हो रही थी वह खुद को संभाल नहीं पा रही थी तैमूर ने सहारा देकर उसे बेंच पर बैठाला उसका रोना अभी भी जा री था
मैम प्लीज आप खुद को संभालिए अगर आप ही अपना कंट्रोल खो देंगी तो फिर सारा का क्या होगा वह उसे समझा रहा था
तैमूर उसे बेंच पर बैठा कर थोड़ी दूर फासले पर खड़ा हो गया तैमूर ने देखा उसके घर से अभी तक कोई नहीं आया था वह लड़की बहुत परेशान दिख रही थी
आपके घर से अभी तक कोई आया नहीं काफी दूरी पर है क्या आपका घर तैमूर ने उस लड़की से सवाल किया तो वह सवाल भरी नज़रो से उसकी तरफ देखने लगी मैं यहां पर अकेली रहती हूं और इस वक्त सारा के पापा भी सिटी से बाहर है उस लड़की ने तैमूर की बात का जवाब दिया।
मैम सारा को सारी रात यही हॉस्पिटल में रुकना पड़ेगा इसकी कंडीशन अभी इतनी अच्छी नहीं हुई कि हम इसको डिस्चार्ज कर दें इस वक्त इस की हालत ज्यादा खराब है डॉक्टर ने बाहर आकर बताया
वह सवाल भरी नजरों से तैमूर की जानिब देखने लगी क्या बात है एवरीथिंग इस ओके ना तैमूर ने पास आकर पूछा डॉक्टर्स कह रहे हैं सारा को सारी रात हॉस्पिटल में रुकना पड़ेगा और मैं यहां अकेली हूं क्या करूं मुझे समझ नहीं आता उसकी आंखों में फिर से आंसू झिलमिलाने लगे
डोंट वरी आप घबराइए नहीं मैं भी आपके साथ यहां रुक जाता हूं तैमूर ने मुस्कुराकर कहा तैमूर ने देखा तो उसके चेहरे की परेशानी थोड़ी कम लग रही थी तैमूर को काफी देर बेंच पर बैठे बैठे उस लड़की की आंख लग गई तैमूर ने देखा वह लड़की बेंच से टिकी हुई अपने आप को पूरी तरह से दुपट्टे नुमा चादर में लपेटे हुए थे उसमें से सिर्फ उसका चेहरा दिखाई पड़ रहा था बहुत प्यारा लग रहा था उसका चेहरा सोते हुए तैमूर ने 1 मिनट उसकी तरफ देखा दूसरे ही लम्हे अपनी नजरों को झुका लिया काफी खूबसूरत थी वह लड़की तैमूर को सारी रात यूं ही काटनी पड़ी हॉस्पिटल में इधर-उधर टहलते हुए
सुबह जब उस लड़की की आंख खुली तो उसने देखा वह मोहसिन चेहरा जिसने उसकी मदद की थी किस समय में वह कहीं दिखाई नहीं पड़ रहा था वह किसी रहनुमा की तरह उस वक्त आया था जब सारा की बहुत हालत खराब थी और फिर सारी रात को रुका था यहीं पर उसका शुक्रिया भी नहीं कह पाई थी और वह चला गया था उस ने खुद को ठीक किया और खड़े होकर सारा के रूम के पास आ गई वह सारा को देखने लगी जान बसती थी सारा में उसकी उसके हाथों पर ड्रिप लगे हुए थे ऑक्सीजन लगा हुआ था मुंह पर एक पल को देखकर उसकी आंखों में फिर आंसू आ गए या अल्लाह तू सारा को ठीक कर देना जान बसती है इसमें मेरी उसने अल्लाह से दुआ की ।
अस्सलाम वालेकुम अनजानी आवाज पर उसने पलट कर पीछे देखा तो वह शख्स जिसने सारा को यहां लाने में मदद की थी उसकी वह काफी सारे शॉपर लिए हाथ में उसके पीछे खड़ा था वालेकुम अस्सलाम वो तो समझी थी वह चला गया लेकिन दोबारा उसको अपने सामने देखकर उस को खुशी हुई उस ने मुस्कुराकर उसके सलाम का जवाब दिया कैसी है अब सारा की तबीयत तैमूर ने उससे पूछा पता नहीं अभी डॉक्टर ने कुछ बोला नहीं है डॉक्टर आए नहीं है उसने खुद को नार्मल किया आप इतना घबराइए नहीं रिलैक्स किजीए सारा एकदम ठीक हो जाएगी उसने उसे फिर दिलासा दिया और यहां पर आजाइए नाश्ता कर लीजिए आपने रात में भी कुछ नहीं खाया था आईए वह उसे बैंच पर ले आया वापस
नो थैंक्स आप इतने परेशान ना हो मुझे भूख नहीं है उसका मन नहीं हो रहा था क्यों कुछ खाए तैमूर ने खाने की प्लेट उसके आगे जबरदस्ती बढ़ाएं थोड़ा सा खा लीजिए कभी-कभी मन के लिए नहीं खाया जाता ओके तैमूर ने मुस्कुरा कर कहा तो उसने मजबूरन तैमूर के हात से प्लेट ले ली और खाने लगी
. तैमूर तिरछी नजर करके उस लड़की को देख रहा था वह बहुत शर्मा रही थी खाने में आपका बहुत-बहुत शुक्रिया अगर कल रात आप नहीं होते तो पता नहीं सारा का क्या होता उस लड़की की निगाह निचे थी उसने तैमूर का शुक्रिया अदा किया
अरे ऐसी कोई बात नहीं मोहतरमा यह तो मेरा फर्ज था अगर मेरी जगह कोई और भी होता तो शायद वह भी यही करता तैमूर ने मुस्कुरा कर कहा।
